Skip to main content

खेल जगत से जुड़े 20 प्रश्न और उनके उत्तर

1. कनाडा का राष्ट्रीय खेल क्या है? 

(A) आइस हॉकी (B) रग्बी फुटबॉल (C) बेसबॉल (D) वालीबॉल (Ans : A)

2. संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या है?
(A) वालीबॉल (B) बेसबॉल (C) हैण्डबॉल (D) बर्फबाल (Ans : B)

3. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी को ‘हॉकी का जादूगर’ कहा जाता है?
(A) असलम शेर खां को (B) मेजर ध्यानचंद को (C) बलवीर सिंह को (D) रूप सिंह को (Ans : B)

4. ‘ददा’ के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) मेजर ध्यानचंद (B) रूप सिंह (C) के. डी. सिंह (D) उधम सिंह (Ans : A)

5. स्केटिंग खेले जाने वाले स्थान (परिसर) को कहा जाता है–
(A) रिंग (B) रिंक (C) मैट (D) ग्रीन्स (Ans : A)

6. आइस हॉकी का खेल परिसर कहलाता है–
(A) एरीना (B) रिंक (C) मैट (D) ग्रीन्स (Ans : B)

7. बाराबती स्टेडियम कहाँ अवस्थित है?
(A) कटक (B) पुणे (C) चेन्नई (D) भुवनेश्वर (Ans : A)

8. वानखेड़े स्टेडियम कहाँ अवस्थित है?
(A) चेन्नई (B) मुम्बई (C) कोलकाता (D) पुणे (Ans : B)

9. ‘लिटिल स्लैम’ तथा ‘ग्रैंड स्लैम’ शब्द किस खेल से संबंधित है?
(A) ब्रिज (B) पोलो (C) गोल्फ (D) टेनिस (Ans : A)

10. ‘गैम्बिट’ शब्द किस खेल से संबंधित है?
(A) गोल्फ (B) पोलो (C) ब्रिज (D) शतरंज (Ans : D)

11. ‘सिली प्वाइण्ट’ (Silly point) शब्द किस खेल में इस्तेमाल जाता है?
(A) क्रिकेट (B) हॉकी (C) फुटबॉल (D) बॉलीबॉल (Ans : A)

12. ‘एस’ (Ace) शब्द किस खेल से जुड़ा है?
(A) लॉन टेनिस (B) टेबिल टेनिस (C) बैडमिन्टन (D) गोल्फ (Ans : A)

13. वालीबॉल की प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?
(A) 6 (B) 7 (C) 8 (D) 9 (Ans : A)

14. बास्केटबॉल के प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?
(A) 5 (B) 6 (C) 7 (D) 9 (Ans : A)

15. प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्पारोव का सम्बन्ध किस देश से है?
(A) रूस (B) बेलारूस (C) युक्रेन (D) हंगरी (Ans : A)

16. प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी ब्लादिमीर क्रेमनिक किस देश से सम्बन्ध रखते हैं?
(A) रूस (B) बेलारूस (C) सं. रा. अ. (D) पोलैंड (Ans : A)

17. ओलम्पिक खेलों में तैराकी के स्वीमिंग पुल में कुल कितने लेन होते हैं?
(A) 6 (B) 8 (C) 10 (D) 12 (Ans : B)

18. शतरंज के बिसात (Chess-Board) पर कुल कितने घर होते हैं?
(A) 32 (B) 48 (C) 56 (D) 64 (Ans : D)
19. ‘उबेर कप’ किस खेल से संबंधित है?
(A) पोलो (B) ब्रिज (C) बैडमिन्टन (D) वॉलीबॉल (Ans : C)

20. ‘वेलिंग्टन ट्रॉफी’ किस खेल से संबंधित है?
(A) घुडदौड़ (B) हवाई दौड़ (C) नौकायन (D) मोटर रेस (Ans : C)



Comments

Popular posts from this blog

रहीम दास जी के 15 प्रसिद्ध दोहे हिंदी अर्थ सहित

          🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 1-बिगरी बात बने नहीं, लाख करो किन कोय. रहिमन फाटे दूध को, मथे न माखन होय. अर्थ : मनुष्य को सोचसमझ कर व्यवहार करना चाहिए,क्योंकि किसी कारणवश यदि बात बिगड़ जाती है तो फिर उसे बनाना कठिन होता है, जैसे यदि एकबार दूध फट गया तो लाख कोशिश करने पर भी उसे मथ कर मक्खन नहीं निकाला जा सकेगा. 🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 2-रहिमन धागा प्रेम का, मत तोरो चटकाय. टूटे पे फिर ना जुरे, जुरे गाँठ परी जाय. अर्थ : रहीम कहते हैं कि प्रेम का नाता नाज़ुक होता है. इसे झटका देकर तोड़ना उचित नहीं होता. यदि यह प्रेम का धागा एक बार टूट जाता है तो फिर इसे मिलाना कठिन होता है और यदि मिल भी जाए तो टूटे हुए धागों के बीच में गाँठ पड़ जाती है. 🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 3-रहिमन देखि बड़ेन को, लघु न दीजिए डारि. जहां काम आवे सुई, कहा करे तरवारि. अर्थ : रहीम कहते हैं कि बड़ी वस्तु को देख कर छोटी वस्तु को फेंक नहीं देना चाहिए. जहां छोटी सी सुई काम आती है, वहां तलवार बेचारी क्या कर सकती है? 🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 4-रूठे सुजन मनाइए, जो रूठे सौ ब...

कबीरदास जी के 15 प्रसिद्ध दोहे हिंदी अर्थ सहित

🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 1-बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय, जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय। ➡अर्थ : जब मैं इस संसार में बुराई खोजने चला तो मुझे कोई बुरा न मिला. जब मैंने अपने मन में झाँक कर देखा तो पाया कि मुझसे बुरा कोई नहीं है. 🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 2-तिनका कबहुँ ना निन्दिये, जो पाँवन तर होय, कबहुँ उड़ी आँखिन पड़े, तो पीर घनेरी होय। ➡अर्थ : कबीर कहते हैं कि एक छोटे से तिनके की भी कभी निंदा न करो जो तुम्हारे पांवों के नीचे दब जाता है. यदि कभी वह तिनका उड़कर आँख में आ गिरे तो कितनी गहरी पीड़ा होती है ! 🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 3-बोली एक अनमोल है, जो कोई बोलै जानि, हिये तराजू तौलि के, तब मुख बाहर आनि। ➡अर्थ : यदि कोई सही तरीके से बोलना जानता है तो उसे पता है कि वाणी एक अमूल्य रत्न है। इसलिए वह ह्रदय के तराजू में तोलकर ही उसे मुंह से बाहर आने देता है. 🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 4-अति का भला न बोलना, अति की भली न चूप, अति का भला न बरसना, अति की भली न धूप। ➡अर्थ : न तो अधिक बोलना अच्छा है, न ही जरूरत से ज्यादा चुप रहना ही ठीक है. जैसे बहुत अधिक वर्षा भी अच्छ...

Contact us

Hello               If u want to contact us regarding any QUIERY , suggestions , question or any other problem please contact us on our  ON OUR FACEBOOK PAGE  FACEBOOK PAGE