किस नदी को ‘तेल नदी’ कहा जाता है— नाइजर को
● किस नदी को ‘यूरोपीय व्यापार की
जीवन रेखा’ कहा
जाता है— राइन नदी
● बंग्लादेश में किस नदी को पद्मा के नाम से जाना जाता है
— गंगा नदी
● रूस की सबसे महत्वपूर्ण नदी कौन-सी
है— वोल्गा
● जल के आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी
नदी कौन-
सी है— अमेजन नदी
● यूरोप महाद्वीप की सबसे बड़ी
नदी कौन-सी है— वोल्गा
नदी
● वोल्गा नदी कहाँ गिरती है— कैस्पियन सागर में
● कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर
बहती है— वोल्गा नदी
● किस सभ्यता को ‘नील नदी का वरदान’ कहा जाता है
—
मिस्त्र की सभ्यता को
● यूरोप की कौन-सी नदी ‘कोयला
नदी’ के नाम से जानी
जाती है— राइन नदी
● कौन-सी नदी भूमध्य रेखा को दो बार
काटती है— कांगो
नदी
● किस नदी का उद्गम स्थल भूमध्य रेखा के निकट से होता है—
नील नदी
● विश्व की सबसे अधिक विश्वासघाती नदी
किसे कहा
जाता है— ह्वांग हो नदी को
● कौन-सी नदी मकर रेखा को दो बार काटती
है—
लिम्पोपो
● लाल नदी किस देश से होकर बहती है— वियतनाम
से
● मरे-डार्लिग नदी कहाँ बहती है— ऑस्ट्रेलिया में
● किस नदी को ‘चीन का शोक’ कहा जाता है— ह्वांग
हो
नदी
● विश्व की सबसे चैड़ी नदी कौन-
सी है— अमेजन
● विश्व की सबसे लंबी नदी कौन-
सी है— इराक
● दक्षिणी अमेरिका की सबसे बड़ी
नदी कौन-सी है— अमेजन
नदी
● पराना तथा पराग्वे नदियों को संगम के बाद किस नाम से
जाना जाता है—
लाप्लाटा नदी
● कौन-सी यूरोपीय नदी ब्लैक फोरेस्ट से
निकलकर काला
सागर में गिरती है—
डेन्यूब नदी ।
🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 1-बिगरी बात बने नहीं, लाख करो किन कोय. रहिमन फाटे दूध को, मथे न माखन होय. अर्थ : मनुष्य को सोचसमझ कर व्यवहार करना चाहिए,क्योंकि किसी कारणवश यदि बात बिगड़ जाती है तो फिर उसे बनाना कठिन होता है, जैसे यदि एकबार दूध फट गया तो लाख कोशिश करने पर भी उसे मथ कर मक्खन नहीं निकाला जा सकेगा. 🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 2-रहिमन धागा प्रेम का, मत तोरो चटकाय. टूटे पे फिर ना जुरे, जुरे गाँठ परी जाय. अर्थ : रहीम कहते हैं कि प्रेम का नाता नाज़ुक होता है. इसे झटका देकर तोड़ना उचित नहीं होता. यदि यह प्रेम का धागा एक बार टूट जाता है तो फिर इसे मिलाना कठिन होता है और यदि मिल भी जाए तो टूटे हुए धागों के बीच में गाँठ पड़ जाती है. 🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 3-रहिमन देखि बड़ेन को, लघु न दीजिए डारि. जहां काम आवे सुई, कहा करे तरवारि. अर्थ : रहीम कहते हैं कि बड़ी वस्तु को देख कर छोटी वस्तु को फेंक नहीं देना चाहिए. जहां छोटी सी सुई काम आती है, वहां तलवार बेचारी क्या कर सकती है? 🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 4-रूठे सुजन मनाइए, जो रूठे सौ ब...
Comments
Post a Comment