GK से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां-
1. उज्जैन किस नदी के किनारे स्थित है? – क्षिप्रा
2. भारतीय नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता प्राप्त कराने की
बात किस अनुच्छेद में कही गई है? – अनुच्छेद 44
3. विश्व व्यस्क दिवस कब मनाया जाता है? – 18 नवम्बर
4. ‘चिकित्सक दिवस’ किस दिन मनाया जाता है? – 1 जुलाई
5CO2 के विसरण की गति हवा की अपेक्षा कम होती है, क्यों? – यह हवा
से भारी होती है
6. समुद्र में बहिर्विष्ट भूमि क्या कहलाती है? – प्रायद्वीप
7. ‘आइडल्स’ नामक प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक कौन हैं? – सुनील गावस्कर
8. भारत का फ्लाइंग सिख किसे कहा गया है? – मिल्खा सिंह
9. भारत का सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन करने वाला राज्य कौनसा है? –
उत्तर प्रदेश
10. इस्लामी रहस्यवादी आन्दोलन को क्या कहा जाता है? – सूफी
आन्दोलन
11. किसने कहा था– ‘दिल्ली अभी दूर है’? – निज़ामुद्दीन औलिया
12. हीराकुण्ड बाँध कहां बनाया गया है? – महानदी पर
13. संसद को भंग करने के लिए कौन सक्षम होता है? – राष्ट्रपति
14. भरतनाट्यम नृत्य शैली का सम्बन्ध किस राज्य से है? – तमिलनाडु
15. लोक-नृत्य करने वाले को क्या कहते है? – लोक-नर्तक
🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 1-बिगरी बात बने नहीं, लाख करो किन कोय. रहिमन फाटे दूध को, मथे न माखन होय. अर्थ : मनुष्य को सोचसमझ कर व्यवहार करना चाहिए,क्योंकि किसी कारणवश यदि बात बिगड़ जाती है तो फिर उसे बनाना कठिन होता है, जैसे यदि एकबार दूध फट गया तो लाख कोशिश करने पर भी उसे मथ कर मक्खन नहीं निकाला जा सकेगा. 🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 2-रहिमन धागा प्रेम का, मत तोरो चटकाय. टूटे पे फिर ना जुरे, जुरे गाँठ परी जाय. अर्थ : रहीम कहते हैं कि प्रेम का नाता नाज़ुक होता है. इसे झटका देकर तोड़ना उचित नहीं होता. यदि यह प्रेम का धागा एक बार टूट जाता है तो फिर इसे मिलाना कठिन होता है और यदि मिल भी जाए तो टूटे हुए धागों के बीच में गाँठ पड़ जाती है. 🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 3-रहिमन देखि बड़ेन को, लघु न दीजिए डारि. जहां काम आवे सुई, कहा करे तरवारि. अर्थ : रहीम कहते हैं कि बड़ी वस्तु को देख कर छोटी वस्तु को फेंक नहीं देना चाहिए. जहां छोटी सी सुई काम आती है, वहां तलवार बेचारी क्या कर सकती है? 🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 4-रूठे सुजन मनाइए, जो रूठे सौ ब...
Comments
Post a Comment