भारतीय मुद्रा
•भारतीय रुपया ( INR) भारत गणराज्य की आधिकारिक मुद्रा है।
•देश में मुद्रा जारी करने का अधिकार भारतीय रिजर्व बैंक के नियंत्रण में है
•भारतीय रुपये चिह्न का चिन्ह डी उदय कुमार द्वारा बनाया गया है |
•रुपये के प्रतीक के साथ सिक्कों की पहली श्रृंखला 8 जुलाई 2011 को शुरू की गयी ।
•भारतीय रिजर्व बैंक कागज के नोट नासिक, देवास एवं अन्य बैंक नोट प्रेसों में मुद्रित करता है।
•हर नोट पर 17 भाषाओं में अपनी राशि लिखी होती है।
•भारत सरकार के पास सिक्के जारी करने का अधिकार है।
•देश में एक रुपये के सिक्कों/नोटों और छोटे सिक्कों को छोड़कर अन्य मुद्रा जारी करने का एक मात्र अधिकार रिजर्व बैंक को ही प्राप्त है।
Comments
Post a Comment