Skip to main content

भारत में नदियों के किनारे बसे शहर

भारत में नदी किनारे बसे शहर इस प्रकार हैं:


क्र:सं:
नगर
नदियां
1.
आगरा
यमुना नदी
2.
बद्रीनाथ
अलकनंदा
3.
इलाहाबाद
गंगा, यमुना नदी
4.
दिल्ली
यमुना नदी
5.
फिरोजपुर
सतलुज नदी
6.
हरिद्वार
गंगा नदी
7.
कानपुर
गंगा नदी
8.
कुर्नूल
तुंगभद्रा नदी
9.
सोकोवा घाट
ब्रह्मपुत्र नदी
10.
पटना
गंगा नदी
11.
श्रीनगर
झेलम नदी
12.
सूरत
ताप्ति नदी
13.
विजयवाड़ा
कृष्णा नदी
14.
पंढरपुर
भीमा नदी
15.
बरेली
रामगंगा नदी
16.
ओरछा
बेतवा नदी
17.
उज्जैन
शिप्रा नदी
18.
अयोध्या
सरयू नदी
19.
कोलकाता
हुगली नदी
20.
लखनऊ
गोमती नदी
21.
डिब्रूगढ़
ब्रहमपुत्र नदी
22.
गुवाहाटी
ब्रहमपुत्र नदी
23.
जबलपुर
नर्मदा नदी
24.
कोटा
चंबल नदी
25.
कटक
महानदी
26.
नासिक
गोदावरी
27.
संबलपुर
महानदी
28.
श्रीरंगपट्टनम्
कावेरी नदी
29.
वाराणसी
गंगा नदी
30.
लुधियाना
सतलुज नदी
31.
हैदराबाद
मूसी नदी
32.
मथुरा
यमुना नदी
33.
जमशेदपुर
स्वर्ण रेखा नदी
34.
अहमदाबाद
साबरमती नदी


Comments

Popular posts from this blog

रहीम दास जी के 15 प्रसिद्ध दोहे हिंदी अर्थ सहित

          🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 1-बिगरी बात बने नहीं, लाख करो किन कोय. रहिमन फाटे दूध को, मथे न माखन होय. अर्थ : मनुष्य को सोचसमझ कर व्यवहार करना चाहिए,क्योंकि किसी कारणवश यदि बात बिगड़ जाती है तो फिर उसे बनाना कठिन होता है, जैसे यदि एकबार दूध फट गया तो लाख कोशिश करने पर भी उसे मथ कर मक्खन नहीं निकाला जा सकेगा. 🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 2-रहिमन धागा प्रेम का, मत तोरो चटकाय. टूटे पे फिर ना जुरे, जुरे गाँठ परी जाय. अर्थ : रहीम कहते हैं कि प्रेम का नाता नाज़ुक होता है. इसे झटका देकर तोड़ना उचित नहीं होता. यदि यह प्रेम का धागा एक बार टूट जाता है तो फिर इसे मिलाना कठिन होता है और यदि मिल भी जाए तो टूटे हुए धागों के बीच में गाँठ पड़ जाती है. 🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 3-रहिमन देखि बड़ेन को, लघु न दीजिए डारि. जहां काम आवे सुई, कहा करे तरवारि. अर्थ : रहीम कहते हैं कि बड़ी वस्तु को देख कर छोटी वस्तु को फेंक नहीं देना चाहिए. जहां छोटी सी सुई काम आती है, वहां तलवार बेचारी क्या कर सकती है? 🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 4-रूठे सुजन मनाइए, जो रूठे सौ ब...

कबीरदास जी के 15 प्रसिद्ध दोहे हिंदी अर्थ सहित

🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 1-बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय, जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय। ➡अर्थ : जब मैं इस संसार में बुराई खोजने चला तो मुझे कोई बुरा न मिला. जब मैंने अपने मन में झाँक कर देखा तो पाया कि मुझसे बुरा कोई नहीं है. 🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 2-तिनका कबहुँ ना निन्दिये, जो पाँवन तर होय, कबहुँ उड़ी आँखिन पड़े, तो पीर घनेरी होय। ➡अर्थ : कबीर कहते हैं कि एक छोटे से तिनके की भी कभी निंदा न करो जो तुम्हारे पांवों के नीचे दब जाता है. यदि कभी वह तिनका उड़कर आँख में आ गिरे तो कितनी गहरी पीड़ा होती है ! 🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 3-बोली एक अनमोल है, जो कोई बोलै जानि, हिये तराजू तौलि के, तब मुख बाहर आनि। ➡अर्थ : यदि कोई सही तरीके से बोलना जानता है तो उसे पता है कि वाणी एक अमूल्य रत्न है। इसलिए वह ह्रदय के तराजू में तोलकर ही उसे मुंह से बाहर आने देता है. 🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 4-अति का भला न बोलना, अति की भली न चूप, अति का भला न बरसना, अति की भली न धूप। ➡अर्थ : न तो अधिक बोलना अच्छा है, न ही जरूरत से ज्यादा चुप रहना ही ठीक है. जैसे बहुत अधिक वर्षा भी अच्छ...